Revitalization of Kukrail River NMCG to Review Projects for Ganga Conservation कुकरैल से गाद निकालने को जल्द भेजें प्रस्ताव: मुख्य सचिव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRevitalization of Kukrail River NMCG to Review Projects for Ganga Conservation

कुकरैल से गाद निकालने को जल्द भेजें प्रस्ताव: मुख्य सचिव

Lucknow News - -मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति की 15 वीं बैठक संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
कुकरैल से गाद निकालने को जल्द भेजें प्रस्ताव: मुख्य सचिव

लखनऊ, विशेष संवाददाता। कुकरैल नदी के कायाकल्प के लिए गाद निकालने का काम शुरू करना होगा। इसकी अनुमति के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को जरूरी दस्तावेजों सहित जल्द प्रस्ताव भेजा जाए। यह निर्देश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश को दिए हैं। वे खुद की अध्यक्षता में आयोजित राज्य गंगा समिति की 15वीं बैठक में शामिल थे। बैठक में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन से संबंधित किये जा रहे मुख्य कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने संबंधित जिला गंगा समितियों को निर्देश दिए कि वे नदियों से गाद और उनके किनारे विरासती कचरे को हटाने के लिए हस्तक्षेप के साथ अपने जिलों में छोटी नदियों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित करें।

प्राथमिकता के तौर पर गोमती, यमुना, आमी, वरुणा, काली ईस्ट, हरनंदी, आदि नदियों पर कार्य प्रारंभ किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा सभी संबंधित विभागों से समन्यव कर छोटी नदियों के कायाकल्प हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। यह कार्य कैंपेन मोड में क्रियान्वित किया जाये जिसमें समुदाय की भागीदरी सुनिश्चित हो। समिति ने अयोध्या में सरयू/घाघरा नदी पर गुप्तार घाट के समीप एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पहल राम अनुभव केंद्र के विकास के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर विशेष महत्व दिया। परियोजना को अगले 7 वर्षों के लिए पहले दिए गए अनापत्ति के नवीनीकरण के लिए एनएमसीजी को भेजने की सिफारिश की गई। समिति ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा एनओसी देने के लिए 18 परियोजना प्रस्तावों की समीक्षा की और उन्हें एनएमसीजी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की सिफारिश की। इनमें प्रयागराज, उन्नाव, अयोध्या, लखनऊ, आगरा और सीतापुर की परियोजनाएं शामिल हैं। परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन डा. राज शेखर ने समिति को विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर जानकारी दी। इस अवसर पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।