मरीजों में पोषण किट का हुआ वितरण
Ambedkar-nagar News - भीटी ब्लाक में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 10 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने और मरीजों को...

भीटी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत भीटी ब्लाक में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 10 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना और मरीजों को उचित पोषण उपलब्ध कराना रहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौतम कुमार मिश्र ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और संभावित मरीजों की जांच कर रहे हैं। यह अभियान 100 दिनों तक चलाया जाएगा। खन्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि वर्तमान में भीटी विकासखंड में कुल दो दर्जन टीबी मरीज चिन्हित किए गए हैं।
अभियान के तहत ब्लॉक स्तर के प्रत्येक अधिकारी को दो और कर्मचारियों को एक-एक मरीज को गोद लेकर उनकी देखभाल करनी है। सभी को मिलकर इस बीमारी के खिलाफ दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना होगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कृष्ण मोहन समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।