Tragic Accident Claims Life of 21-Year-Old Returning from Delhi सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident Claims Life of 21-Year-Old Returning from Delhi

सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

Moradabad News - मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक युवक इमरान (21) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इमरान दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और शनिवार को ड्राइविंग लाइसेंस का एग्जाम देने लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 17 May 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत

मैनाठेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बाइक से दिल्ली से अपने घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला इमरान(21) पुत्र मुर्शीद असमोली थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर नियावली का रहने वाला था। पिता ने बताया इमरान दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। शनिवार को सम्भल में इमरान का ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन एग्जाम था। एग्जाम देने के लिए इमरान दिल्ली से वापस लौट रहा था। इमरान जैसे ही मैनाठेर थाना क्षेत्र के नागलिया मुस्कला पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में इमरान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पीआरवी ने शव को कब्जे में लिया। सामान में मिले पहचान पत्र के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। शनिवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया परिजनों की ओर से तहरीर देने के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।