धन शोधन मामले में पूर्व विधायक को जेल भेजा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को 12 दिन के रिमांड के बाद विशेष अदालत में पेश किया। उन्हें 14 दिनों के लिए भोंडसी जेल में भेजा गया। ईडी ने आरोप लगाया है कि...

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में 12 दिन के रिमांड के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को शनिवार को गुरुग्राम की विशेष अदालत में पेश किया। पूछताछ के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए भोंडसी जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूर्व विधायक के वकील प्रशांत यादव ने बताया कि रिमांड के दौरान पूर्व विधायक की तबीयत खराब होने पर चार दिन तक अस्पताल में इलाज चला। ईडी ने रिमांड के दौरान कोई रिकवरी नहीं की। बता दें कि इससे पहले इस मामले में धर्म सिंह छोकर के बेटे सिकंदर छोकर को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि ईडी ने चार मई को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से पूर्व विधायक को हाथापाई के बाद गिरफ्तार किया था। इस हाथापाई में पूर्व विधायक के कपड़े तक फट गए थे। पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, बेटे सिकंदर सिंह छोकर और विकास सिंह छोकर पर आरोप है कि सेक्टर-68, 103 और 104 स्थित माहिरा होम्स परियोजना से जुड़े 3700 फ्लैट खरीदारों से लिए गए 616 करोड़ रुपये की राशि को खुर्दबुर्द किया है। माहिरा होम्स समूह से जुड़ी कई कंपनियों में पूर्व विधायक निदेशक हैं। आरोप है कि उन्होंने बैंक से फ्लैट खरीदारों की राशि को निकालकर महंगी कारें खरीदीं। ईडी सिकंदर सिंह छोकर के नाम पर करीब 80 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।