कार्यशाला में छात्रों ने सीखा आधुनिक विज्ञान व प्रौद्योगिकी का ज्ञान
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। स्पेक्स और यूसर्क की ओर से रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजन किया। कार्यशाला में देहरादून के विभिन

स्पेक्स और यूसर्क की ओर से रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित विषयों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान यूसर्क की निदेशक डॉ. अनीता रावत ने कहा कि बच्चों की गतिविधियों में रोबोटिक्स और एआई को शामिल करना उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। तकनीक के साथ सृजन का प्रयोग न केवल सीखने को आकर्षक बनाता है, बलिक समस्या, समाधान, तार्किक सोच और रचनात्मकता जैसे आवश्यक कौशल को भी बढ़ाता है। इस दौरान पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर के छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर आधारित सर्कित बनाना सीखा।
देहरादून के फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को रोबोटिक्स, माइक्रोकंट्रोलर, विभिन्न सेंसर और कोडिंग के सिद्धांतों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धरमपुर के छात्रों को इसरो स्पेस ट्यूटर राघव शर्मा द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रशिक्षण दिया गया। श्री शर्मा ने सरल और प्रासंगिक उदाहरणों का उपयोग करके एआई अवधारणाओं, कोडिंग तकनीकों और परियोजना विकास प्रक्रिया को समझाया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. ओपी नौटियाल ने इस बात पर जोर दिया कि इस कार्यशाला के माध्यम से प्राप्त कौशल का उपयोग भविष्य में रोबोटिक्स और एआई परियोजनाओं में प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। ऐसी गतिविधियां छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में सहायक होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।