श्रमिकों के लिए लेबर अड्डों पर बनाई जाएगी तीन मंजिला इमारत
Prayagraj News - प्रयागराज जिले में श्रमिकों के लिए जल्द ही श्रमिक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों में दो मंजिला इमारतें होंगी, जिनमें पेयजल, शौचालय और भोजन की व्यवस्था होगी। प्रमुख सचिव श्रम ने योजना की...

जिले के लेबर चौराहों पर काम की तलाश में भटकने वाले श्रमिकों को अब धूप और बारिश में सिर छिपाने के लिए भटकना नहीं होगा। जिले के लेबर अड्डों पर जल्द ही श्रमिक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर सहित दो मंजिला इमारत को बनाने की योजना है। हालांकि पांच लेबर अड्डों का सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में जगह मिलने के आधार पर भवन के डिजाइन में बदलाव भी किया जा सकता है। शनिवार को प्रयागराज आए प्रमुख सचिव श्रम एमकेएस सुंदरम ने सर्किट हाउस में इस योजना की समीक्षा की। बैठक में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ मौजूद रहे।
उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र ने बताया कि यहां पर श्रमिक सुविधा केंद्र के लिए पांच स्थानों को चयनित किया गया है। जिसमें राजापुर, तेलियरगंज, नैनी के साथ ही अल्लापुर और रामबाग लेबर अड्डे हैं। प्रमुख सचिव के सामने जो रिपोर्ट रखी गई इसमें लेबर अड्डों पर पीपीपी मॉडल के तहत ग्राउंड फ्लोर सहित दो मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इसमें कमरे होंगे, पेयजल की व्यवस्था होगी और शौचालय व प्रकाश का प्रबंध होगा। यहां सस्ती दरों पर मेस का संचालन होगा, जिसमें श्रमिक भोजन और नाश्ता कर सकें। सुबह 11 बजे जब श्रमिक काम पर चले जाएंगे तो इन भवनों का इस्तेमाल नगर निगम अपने बिल जमा करने वाले काउंटर खोलने के लिए कर सकता है। वहीं, बिजली विभाग भी अपने काउंटर स्थापित करेगा। साथ ही श्रम विभाग का भी पंजीयन काउंटर यहां पर स्थापित होगा। प्रमुख सचिव ने अफसरों से कहा कि जो लोकेशन बताई जा रही है वहां पर स्थलीय निरीक्षण कर लें, जिससे यह तय किया जा सके कि जमीन किसकी है और किससे लेनी है। सर्वे कर अगले सप्ताह तक रिपोर्ट भेज दें, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। बैठक में सीडीओ हर्षिका सिंह, नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा व पीडीए के अधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।