इंजीनियरिंग के 190 छात्र छात्राओं को मिला टैबलेट
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में शुक्रवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाजपा के डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने 190 छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट वितरित किए। उन्होंने युवाओं को अपने सपनों को...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्थानीय राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को टैबलेट का वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 190 छात्र छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट का वितरण हुआ। टैबलेट का वितरण भाजपा के अयोध्या प्रभारी और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने सपनों को सच में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उनके पास अद्वितीय ऊर्जा और क्षमता है, जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। बच्चों को अपने माता पिता के सपनों को ध्यान में रखते हुए साकार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर डॉ विशाल सिंह चंदेल, डॉ एसपी सिंह, डॉ प्रभु दत्त द्विवेदी, डॉ अवनीश यादव, डॉ आरिफ इकबाल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।