Severe Heatwave Hits City as Temperatures Soar to 40 C संभलें, तीन दिन और इम्तिहान लेगी गर्मी, 42 पर पहुंचेगा पारा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSevere Heatwave Hits City as Temperatures Soar to 40 C

संभलें, तीन दिन और इम्तिहान लेगी गर्मी, 42 पर पहुंचेगा पारा

Rampur News - शनिवार को तेज धूप और गर्म हवा के साथ भीषण गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अगले तीन दिनों तक गर्मी बढ़ने की संभावना है, जबकि 19 और 20 मई को थोड़ी बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 18 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
संभलें, तीन दिन और इम्तिहान लेगी गर्मी, 42 पर पहुंचेगा पारा

तेज धूप और गर्म हवा के साथ शनिवार को पड़ी भीषण गर्मी में लोग बेचैन हो उठे। तपती दोपहरी में लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40 पर पहुंच गया। अभी तीन दिन और भीषण इम्तिहान लेगी। शुक्रवार को मौसम कुछ जरूर बदला था और बूंदाबांदी होने से लोगों को सुबह में गर्मी से निजात मिली थी मगर इसके बाद दोपहर में मौसम साफ रहा और चिलचिलाती हुई धूप में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था। शनिवार को भी सुबह में आसमान में हल्के बादल थे मगर बारिश नहीं हुई और दोपहर में चिलचिलाती हुई धूप निकली।

गर्मी के तेवर फिर तेज थे। दोपहर में एक बजे के करीब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। कामकाज का दिन होने की वजह से भीषण गर्मी, तेज धूप और लू के बीच भी सड़कों पर अधिकांश समय भीड़ दिखी। मगर धूप में लोगों को काफी परेशान देखा गया। खासतौर से रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर गर्मी में लोग परेशान दिखे और गला तर करने के लिए बार-बार पानी पीते हुए नजर आए। गर्मी में शहर के बाजारों में दोपहर के समय ग्राहक नदारद नजर आए। मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिन तक गर्मी में किसी तरह की कमी नहीं आएगी, बल्कि वृद्धि ही होगी। तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 19 व 20 मई को बादल और बूंदाबांदी की संभावना है मगर इतनी नहीं कि गर्मी से राहत मिल पाए। प्रशासन की एडवाइजरी 1- घर से बाहर जाते समय शरीर को ढंककर रखें और हल्के रंग के आरामदायक कपड़े पहनें। 2- अंगोछा, चश्मा, छाता, टोपी एवं जूते पहनकर ही घर से बाहर निकलें। 3- थोड़े-थोड़े समय अंतराल पर शीतल जल, नींबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी आदि तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। 4- घर, कार्यस्थल आदि स्थानों पर सूर्य की सीधी रोशनी से बचने के लिए पर्दें आदि की व्यवस्था करें। 5- यात्रा करते समय अपने साथ बोतल में पानी जरूर रखें। गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें। 6- ओआरएस का घोल पीएं। 8- बच्चें, बीमार व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। 9- रात में घरों की खिड़कियों को अवश्य खुला रखें। 10- लू लगने के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।