Ramkhelawan Jhadilal Degree College Conducts Part Three Exams with Strict Supervision आरकेजेएल कॉलेज में पार्ट थ्री की परीक्षा आयोजित, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRamkhelawan Jhadilal Degree College Conducts Part Three Exams with Strict Supervision

आरकेजेएल कॉलेज में पार्ट थ्री की परीक्षा आयोजित

रामखेलावन झड़ीलाल डिग्री महाविद्यालय खुरहान में पार्ट थ्री की परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। पहली पाली में इतिहास, फिलासफी, और एलएसडब्लू विषयों की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में सोशियोलॉजी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 18 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
आरकेजेएल कॉलेज में पार्ट थ्री की परीक्षा आयोजित

आलमनगर एक संवाददाता। रामखेलावन झड़ीलाल डिग्री महाविद्यालय खुरहान में पार्ट थ्री की परीक्षा ली जा रही है। शनिवार को दो पाली में आयोजित परीक्षा में विभिन्न विषयों की परीक्षा ली गई। परीक्षा नियंत्रण रीणा कुमारी ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में इतिहास, फिलासफी, एलएसडब्लू विषय का परीक्षा ली गयी। जबकि दूसरी पाली में सोशियोलॉजी, अर्थशास्त्र, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और हिंदी विषय की परीक्षा ली गई। प्राचार्या सुनीता कुमारी ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए वीक्षक के रूप में अनुपम कुमार, निम्मी सिंह, रिमझिम कुमारी, भवानी कुमारी, दीपक कुमार, अभिनव धीय आदि को प्रतिनिधित्व किया गया है।

मौके पर कॉलेज के सचिव प्रभात कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।