Missing Man from Nakti Pur Suspicion of Kidnapping Amid Financial Dispute युवक लापता,दो लोगों के खिलाफ पत्नी ने दी तहरीर, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsMissing Man from Nakti Pur Suspicion of Kidnapping Amid Financial Dispute

युवक लापता,दो लोगों के खिलाफ पत्नी ने दी तहरीर

Ayodhya News - भदरसा के बिरौली गांव के नकटीपुर से 45 वर्षीय राम अंजोर वर्मा शनिवार की भोर लापता हो गए। उनकी पत्नी ने दो लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है। राम का मोबाइल घर पर मिला है और वह जमीन बेचने के बाद बकाया राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
युवक लापता,दो लोगों के खिलाफ पत्नी ने दी तहरीर

भदरसा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के मजरे नकटीपुर से शनिवार की भोर एक युवक लापता हो गया। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर उसकी पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत में महिला का आरोप है कि उसके पति राम अंजोर वर्मा (45) पुत्र राम आधार वर्मा भोर लगभग 3:30 बजे घर से निकले थे। उनका मोबाइल घर पर ही मिला है। वह घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने जमीन बेची थी, जिसका अभी ढाई लाख रुपए बकाया है। बकाया पैसा मांगने पर धमकी दी जा रही थी।

आशंका है कि इन्हीं लोगों ने अपहरण कर लिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।