Sakchi Gurudwara Election Process Begins Nishan Singh Campaigns for Support साकची गुरुद्वारा में चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSakchi Gurudwara Election Process Begins Nishan Singh Campaigns for Support

साकची गुरुद्वारा में चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी

साकची गुरुद्वारा में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। निशान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सिख वोटरों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि संगत उनके पिछले कार्यकाल से संतुष्ट है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
साकची गुरुद्वारा में चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी

साकची गुरुद्वारा में चुनाव प्रकिया शुरू हो गई है। निशान सिंह ने अपने समर्थकों के साकची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अपने समर्थन के लिये संगत से घर घर जाकर मिले। रविवार को निशान सिंह ने साकची के काशीडीह, बाराद्वारी, न्यू बाराद्वारी में सिख वोटरों से संपर्क साध उन्हें सेवा का मौका दिए जाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि साकची की संगत उनके पिछले कार्यकाल की सेवा से संतुष्ट है और वे और उनकी टीम आगे भी संगत की सेवा के लिए तत्पर हैं। निशान सिंह ने कहा वे जल्द ही संगत के अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे।

निशान सिंह के जनसंपर्क अभियान में मुख्यरूप से परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, सन्नी सिंह, बलबीर सिंह धंजल, सुरजीत सिंह छितै, जसबीर सिंह गांधी, ताज सिंह, सतनाम सिंह घुम्मन, सतबीर सिंह गोलडू, जगतार सिंह, रमन सिद्धू, मनोहर सिंह मिते जसपाल सिंह जस्से के साथ अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।