Severe Storm Disrupts Power Supply in Jalesar Tehsil Multiple Electric Poles Damaged जलेसर में आंधी से पोल व लाइनें टूटी, विद्युत आपूर्ति बाधित , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Jalesar Tehsil Multiple Electric Poles Damaged

जलेसर में आंधी से पोल व लाइनें टूटी, विद्युत आपूर्ति बाधित

Etah News - शुक्रवार रात की तेज आंधी के कारण जलेसर तहसील क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। सभी बिजलीघरों के 48 से अधिक पोल टूट गए, जिससे क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी में कठिनाई का सामना करना पड़ा। शनिवार को फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 17 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
जलेसर में आंधी से पोल व लाइनें टूटी, विद्युत आपूर्ति बाधित

शुक्रवार रात के बाद शनिवार शाम को फिर आई तेज आंधी से जलेसर तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। आंधी के कारण क्षेत्र के सभी आठ बिजलीघरों के चार दर्जन से अधिक विद्युत पोल लाइनों के साथ ही टूट गए। मरम्मत कार्य पूरा होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से क्षेत्रवासियों का भीषण गर्मी में बुरा हाल रहा। इसी तरह एटा शहर में भी विद्युत लाइनों पर पेड़ों की टहनियां गिरने व कई स्थानों पर फाल्ट होने से कई प्रमुख मोहल्लों की बिजली घंटों बाधित रहीं। शुक्रवार रात आई तेज आंधी के कारण जलेसर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।

क्षेत्र में बिजली आपूर्ति देने वाले सभी बिजलीघरों के 11 एवं 33 केवी लाइनों के अलावा एलटी लाइन के 48 से ज्यादा पोल टूट गए। इसके कारण कस्बा जलेसर सहित समूचे गांव की बिजली गुल हो गई। शाम तक बिजली निगम की टीम ने जैसे तैसे सभी टूटे बिजली पोल को ठीक कर बिजली आपूर्ति शुचारू कर ली। शनिवार शाम को फिर से क्षेत्र में तेज आंधी आ जाने से एक बार फिर बिजली के कई दर्जन पोल टूट गए और बिजली आपूर्ति फिर से बाधित हो गई। शनिवार को जलेसर विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार रात आई आंधी के कारण जलेसर क्षेत्र के बिजलीघर पटना पक्षी बिहार के पांच पोल टूटे, इसी प्रकार नूंहखेड़ा बिजलीघर के चार, कोसमा बिजलीघर के पांच, बेरनी बिजलीघर के दस, इसौली बिजलीघर के बारह, बढ़नपुर बिजलीघर के छह एवं जलेसर टाउन बिजलीघर के दो बिजली पोल टूटे हैं। टूटे हुए पोलों को शाम तक ठीक करा कर केवल मोहनपुरा फीडर को छोड़ सभी फीडरों को शुचारू कर लिया था लेकिन शाम को एक बार फिर आंधी आने से क्षेत्र के बिजली फिर से बाधित हो गई। इस आंधी के कारण कितना नुकसान हुआ होगा और कितने क्षेत्र की बिजली बाधित हुई होगी, इसकी जानकारी शनिवार रात तक हो सकेगी। शहर में घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति शुक्रवार रात आई आंधी के कारण शहर के यूपीएसआईडीसी बिजलीघर सहित अन्य बिजलीघरों की 11 केवी एवं एलटी लाइनों में फास्ट हो गए। इस कारण रैवाड़ी मोहल्ला, नेहरू नगर, कैलाशगंज, किदवई नगर, शीतलपुर एवं नगर पालिका तक जीटी रोड के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली रात 12 बजे तक गुल रही। एसडीओ उग्रसैन ने बताया कि आंधी के कारण फाल्ट होने से बिजली बाधित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।