यूपी की पारुल चौधरी ने दोहा में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
यूपी के मेरठ की बेटी, उड़न परी, पारूल चौधरी ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने यह रिकॉर्ड 3000 मी स्टीपल चेज दौड़ में स्थापित किया।

यूपी के मेरठ की बेटी, उड़न परी, पारूल चौधरी ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने यह रिकॉर्ड 3000 मी स्टीपल चेज दौड़ में स्थापित किया। उन्होंने 9:13.39 मिनट का समय लेकर छठा स्थान प्राप्त किया। इकलौता गांव निवासी 28 वर्षीय पारुल चौधरी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए पहले ही स्वर्ण पदक और रजत पदक प्राप्त कर चुकी हैं।
2024 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। गौरतलब हो कि इससे पहले पारुल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट 2023 में स्टेपल चेज 3000 मीटर दौड़ 9:15.31 मिनट का समय लेकर पूरी की थी। अब उन्होंने इससे भी कम समय लेकर दौड़ पूरी की है। पारुल ने सुहेम बिन हमद स्टेडियम में प्रतिस्पर्धी मैदान में छठा स्थान हासिल किया, वह पेरिस 2024 रजत पदक विजेता युगांडा के पेरुथ चेमुताई से आगे रहीं, जो सातवें स्थान पर रहीं।
पारुल ने इवेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे रेस में बहुत अच्छा लगा। मौसम भी अच्छा था। जिस तरह से मैंने प्रशिक्षण लिया, उसे देखते हुए रेस अच्छी रही। दो साल में यह पहली बार है जब मेरा सीजन-ओपनर अच्छा रहा है। बता दें कि पारुल का समय विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मानक 9:18.00 के अंदर रहा। जिससे सितंबर में टोक्यो मीट में उनका स्थान सुनिश्चित हो गया। केन्या की फेथ चेरोटिच ने 9:05.08 के रिकॉर्ड समय के साथ दौड़ जीती। डायमंड लीग में पारुल का प्रदर्शन उनके 2025 एथलेटिक्स सीजन के लिए एक मजबूत शुरुआत है।