action taken against those running fake shops in the name of panchhi petha in agra police removed the boards आगरा में पंछी पेठा के नाम से नकली दुकान चलाने वालों पर एक्शन, पुलिस ने उतरवाए बोर्ड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsaction taken against those running fake shops in the name of panchhi petha in agra police removed the boards

आगरा में पंछी पेठा के नाम से नकली दुकान चलाने वालों पर एक्शन, पुलिस ने उतरवाए बोर्ड

आगरा में पिछले कई सालों से पंछी पेठा के नाम का इस्तेमाल कर नकली पेठे की दुकान चलाई जा रही थी। इस पर पंछी पेठा के असली मालिकों की ओर से शिकायत की गई थी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगरा में अभियान चलाया। पुलिस ने शहर में पंछी पेठा और नमकीन के नाम से संचालित दुकानों से बोर्ड और बैनर उतरवा लिए।

Ajay Singh संवाददाता, आगराSat, 17 May 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
आगरा में पंछी पेठा के नाम से नकली दुकान चलाने वालों पर एक्शन, पुलिस ने उतरवाए बोर्ड

आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर तोरा चौकी क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से पंछी पेठा के बोर्ड लगा लिए थे। वे ग्राहकों के साथ छल कर रहे थे। पंछी के नाम पर घटिया पेठा बेच रहे थे। इससे पंछी पेठा की साख खराब हो रही थी। फर्म की ओर से पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई थी। ताजगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को कई जगह से अवैध रूप से लगाए बोर्ड हटवाए। कई दुकानदारों ने बड़े ग्लोसाइन बोर्ड लगा रखे थे। पुलिस ने सभी को उतरवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा में पिछले कई वर्षों से पंछी पेठा के नाम का इस्तेमाल कर नकली पेठे की दुकान चलाई जा रही थी। इस पर पंछी पेठा के असली मालिकों की ओर से शिकायत की गई थी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगरा में अभियान चलाया। पुलिस ने शहर में पंछी पेठा और नमकीन के नाम से संचालित दुकानों से बोर्ड और बैनर उतरवा लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असली पेठे के नाम पर नकली पेठा बेचकर नकली का धंधा करने वालों ने पंछी पेठा के असली मालिकों को पिछले दो सालों में ही करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ। इसके साथ ही क्वालिटी के अंतर की वजह से ब्रांड का नाम भी खराब हो रहा था।

ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट के वकील ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए रिश्तेदार भी कूदा

मामले की शिकायत मिलने पर आगरा पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए शहर में पंछी पेठा की नकली दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया। तारागंज थाने की पुलिस ने फतेहाबाद मार्ग पर स्थित कई दुकानों पर लगे पंछी पेठा के बोर्ड और बैनर को उतरवा दिया

ये भी पढ़ें:UP के इस जिले में कुर्क होगा डीआईओएस का दफ्तर, शिक्षक का 14.38 लाख रुपए है बाकी

चौराहों पर मिलावटखोरों के फोटो लगाने के आदेश से हड़कंप

सेहत के दुश्मन बने मिलावटखोरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती से ऐसे धंधेबाजों में जहां हड़कंप की स्थिति है। खाद्य पदार्थ में मिलावट कर आपूर्ति करने वाले कथित धंधेबाज अब सकते में हैं। सबसे अधिक धड़कन तो उनकी बढ़ी हुई है जिनके किसी न किसी खाद्य पदार्थ के नमूने जांच में अधोमानक या असुरक्षित पाए गए हैं। यूपी के बस्ती जिले में इस तरह के एओ कोर्ट में 246 और न्यायिक न्यायाल में 67 मामले विचाराधीन हैं। जिस पर फैसला आना बाकी है। बताते हैं कि यदि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन मिलावटखोरों की फोटो चौराहों पर चस्पा की गई तो इसमें कई बड़े कथित कारोबारी भी बदनाम हो जाएंगे।

खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले में मिठाई से जुड़े कारोबारी अधिक हैं। दाल, तेल, घी, जूस, मिठाई, पनीर, दूध, दही, खोवा, नमकीन, चायपत्ती, धनिया, बेसन आदि का बाजार मिलावट से पटा पड़ा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के दस्तावेज में मिलावटखोर के रूप में छोटे दुकानदारों के अलावा शहर एवं कस्बों के कई बड़े कारोबारी भी दागी हैं। चर्चित मिष्ठान भंडार, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों से पूर्व में लिए गए कई खाद्य पदार्थों के नमूने अधोमानक या असुरक्षित पाए जा चुके हैं। ऐसे मामलों में कारोबारी न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद फिर अपने धंधे में जुट जाते हैं।