खेल : दिल्ली ग्रैंडमास्टर ओपन शतरंज 7 जून से
दिल्ली ग्रैंडमास्टर ओपन शतरंज 7 जून से नई दिल्ली, एजेंसी। दुनिया भर के 15

दिल्ली ग्रैंडमास्टर ओपन शतरंज 7 जून से नई दिल्ली, एजेंसी। दुनिया भर के 15 से अधिक देशों के 20 ग्रैंडमास्टर्स सहित ढाई हजार से अधिक खिलाड़ी 7 से 14 जून तक यहां होने वाले दिल्ली इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ी 21वें सत्र में तीन रेटिंग आधारित वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि रिकॉर्ड 1.21 करोड़ रुपये है। यह फिडे विश्व चैंपियनशिप सर्किट की एक प्रमुख प्रतियोगता है जो श्रेणी ए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेटिंग प्राप्त सभी खिलाड़ियों के लिए खुली है। इसकी इनामी राशि 51 लाख रुपये है। श्रेणी बी और सी क्रमशः 1900 और 1700 से कम रेटिंग वाले खिलाड़ियों के लिए है और दोनों वर्ग की इनामी राशि 35 लाख रुपये है।
सभी मैच स्विस सिस्टम प्रारूप के तहत फिडे नियमों के अनुसार खेले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।