कर्नाटक:: मादक पदार्थ की तस्करी में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
बेंगलुरु में एक 40 वर्षीय अफ्रीकी नागरिक, डैनियल अरिंजे ओकवोशा, को कॉलेज के छात्रों और आईटी कर्मचारियों को मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 4 करोड़ रुपये मूल्य...

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक में कॉलेज के छात्रों और आईटी कर्मचारियों को मादक पदार्थ बेचने के आरोप में 40 वर्षीय अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस ने चार करोड़ रुपये मूल्य की मिथाइल एनेडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) जब्त की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान डैनियल अरिंजे ओकवोशा के रूप में हुई। वह दिसंबर 2023 में व्यवसायिक वीजा पर बेंगलुरु आया और सोलदेवनहल्ली इलाके में एक किराए के फ्लैट में दोस्त के साथ रहने लगा। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अन्य राज्यों में अपने साथियों और बेंगलुरु के स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से मादक पदार्थ एमडीएमए मंगवाकर कॉलेज के छात्रों और आईटी पेशेवरों को बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से सफेद रंग की 1.48 किलोग्राम और भूरे रंग की 1.1 किलोग्राम एमडीएमए बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।