Power Outage in Hasapura Due to Minor Storm Disrupts Life हसपुरा में पूरी रात गुल रही बिजली, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPower Outage in Hasapura Due to Minor Storm Disrupts Life

हसपुरा में पूरी रात गुल रही बिजली

हसपुरा प्रखंड में शुक्रवार रात आई हल्की आंधी ने बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया। रात 8 बजे से 2:10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी और उमस के बीच लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 17 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
हसपुरा में पूरी रात गुल रही बिजली

हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार रात आई हल्की आंधी ने बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया। टाउन सहित ग्रामीण इलाकों में रात 8 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही, जो देर रात 2:10 बजे बहाल हो सकी। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अनुसार, गोह ग्रिड से 33 हजार वोल्ट की सप्लाई बंद होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। रात भर बिजली गुल रहने से क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित हुई। गर्मी और उमस के बीच लोग छतों पर रात जागकर बिताने को मजबूर हुए। मच्छरों ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई।

कई घरों में इनवर्टर की बैटरी खत्म होने से अंधेरा छा गया। पेयजल संकट ने भी लोगों को खासा परेशान किया क्योंकि मोटर न चलने से पानी की टंकियां नहीं भरी जा सकीं। मोबाइल चार्जिंग जैसे रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए। स्थानीय उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हल्की हवा या आंधी में भी बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। उन्होंने विभाग से बिजली आपूर्ति को मजबूत करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।