भलूआ बाजार पर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो प्राथमिकी
तरैया में 12 मई को भलूआ बाजार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। माधोपुर गांव में एक महिला से चेन छीनी गई, और पचरौर गांव में शादी समारोह से बाइक चोरी हुई।...

तरैया। थाना क्षेत्र के भलूआ बाजार पर 12 मई की संध्या में दो पक्षों में हुई मारपीट में पीड़ितों द्वारा स्थानीय थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कराकर बारह लोगों को नामजद किया गया है। पीड़ित रमेश महतो ने प्राथमिकी में मुकेश मांझी,श्यामबाबू मांझी,रोहित कुमार मांझी,सूरज मांझी,धीरज कुमार, विक्रमा मांझी सहित सात को नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष के पीड़ित विक्रमा मांझी ने अपने प्राथमिकी में राजा महतो,रामदयाल महतो,पंकज महतो ,रविकुमार को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला को मारपीट कर चेन छीनी, प्राथमिकी तरैया। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में 15 मई की सुबह में दरवाजे पर बैठी एक महिला को कुछ लोगो ने मारपीटकर चेन छीन लिया।
इस सम्बंध में पीड़िता शिला देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें हरेंद्र राय ,रामबाबू राय,बरुन राय,छोटू राय को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शादी समारोह स्थल से बाइक चोरी की प्राथमिकी तरैया। थाना क्षेत्र के पचरौर गांव में शादी समारोह स्थल से एक बाइक की चोरी हो गई है। इस सम्बंध में पीड़ित उक्त गांव के चंदन सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट में चार लोग गम्भीर रूप से घायल, दो रेफर तरैया । थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में सकीना खातून व अनवरी खातून गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उधर फरीदनपुर के पवन कुमार,जैथर के विकास कुमार ओझा मारपीट में घायल हो गये हैं। इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल , अस्पताल में भर्ती तरैया। थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में हुई सड़क दुर्घटना में चंदन कुमार यादव,रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उक्त घायल युवकों का रेफरल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञानवान ही सबसे बड़ा धनवान है : वृज किशोरी तरैया, एक संवाददाता। संसार में सबसे बड़ा धनवान एवं बलवान वहीं है जिसके पास ज्ञान एवं भगवान की भक्ति है ।उक्त बाते वृंदावन से आई कथा वाचिका बृज किशोरी जी ने तरैया बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन प्रवचन के क्रम में कही। उन्होंने श्रीशिवमहापुराण कथा के दौरान माता सुनीति और बालक ध्रुव का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया। उन्होंने कहा कि इस संसार में पुत्रवती कहलाने योग्य वही है, जिसका पुत्र प्रभु का दास हो। विपत्ति को विपत्ति नहीं और संपत्ति को संपत्ति नहीं कह सकते है। गोविन्द को याद रखना ही सबसे बड़ा संपत्ति है और गोविन्द को भूल जाना ही सबसे बड़ा विपत्ति है। बालक ध्रुव के चरित्र की व्याख्या करते हुए कहा कि बच्चे की प्रथम गुरु उसकी मां ही होती है। बच्चें की भावनाओं को मां ही विकसित करती है। बालक ध्रुव ने मां से जाना था कि भगवान हर जगह व्याप्त हैं। जनता दरबार में आये भूमि विवाद के चार मामले तरैया। स्थानीय थाना परिसर में सीओ पंकज कुमार सिंह व पुअनि रितु कुमारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें परौना की मंजू देवी, लौवा के रंजीत साह,शशि रंजन कुमार सिंह,शहनेवाजपुर के बलि राय ने अपने-अपने भूमि विवाद के मामले का शिकायत प्रतिवेदन दिया। कार्रवाई करते हुए सीओ ने दोनों पक्षों पर साक्ष्य प्रस्तुति के लिए नोटिस जारी किया। उक्त दरबार में सीआई गगन कुमार, पेशकार रणधीर रंजन कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।