Health Checkup Camp Organized for RPF Personnel in Chapra आरपीएफ पोस्ट पर जांच शिविर में 43 जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHealth Checkup Camp Organized for RPF Personnel in Chapra

आरपीएफ पोस्ट पर जांच शिविर में 43 जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण

छपरा में आरपीएफ जवानों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 43 जवानों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. की जांच की गई। कई जवानों में हाई बी.पी. का पता चला और उन्हें उचित उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ पोस्ट पर जांच शिविर में  43 जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण

छपरा, हमारे संवाददाता । आरपीएफ जवानों व पदाधिकारी की स्वास्थ्य जांच समय-समय पर रेल प्रशासन की ओर से कराया जाता है। इस क्रम में शुक्रवार को छपरा आरपीएफ पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 43 आरपीएफ के जवान व पदाधिकारी की स्वास्थ्य जांच हुई। ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ई.सी.जी. व कद व वजन मापा गया जिसमें कर्मचारियों को ब्लड शुगर और हाई बी.पी. हाइपर टेंशन रोगग्रस्त होने का पता चला। मंडल के चिकित्सकों द्वारा रोगग्रस्त कर्मचारियों को समुचित उपचार के लिए गहन परामर्श व आवश्यक दवाएं दी गयीं । साथ ही जवानों को यह भी कहा गया कि वे तनाव में रहकर ड्यूटी न करें।

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, सब इंस्पेक्टर विशाल व अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे। मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से हजारों रुपए की शराब के साथ एक गिरफ्तार फोटो 15- जब्त शराब के बारे में जानकारी देते रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच के क्रम में मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय के समीप रखे कई पिट्ठू बैग और झोले से हजारों रुपए के शराब की शराब जब्त की गयी। शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सी आई बी के छपरा इंचार्ज संजय मिश्र ने बताया कि शराब को रेल थाना पुलिस को सौंप दिया गया। सीओ ने चार लोगों के खिलाफ टाउन थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी छपरा। टाउन थाना क्षेत्र के ब्रजकिशोर गली जाने वाली सरकारी नले पर अतिक्रमण करने व सरकारी पदाधिकारी और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में सदर अंचल के सीओ ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें शशि कुमार सिंह, जितेंद्र महतो, सुरेश राय व जोगिंदर राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले प्रशिक्षुओं पर होगी कार्रवाई एकमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के पत्र पर प्रखंड विकास अधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार व एमटी निर्भय कुमार सिंह द्वारा तीन दिवसीय बीएलओ का प्रशिक्षण गुरुवार से शनिवार तक दिया गया। समापन के दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई होगी। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड के सबलपुर उत्तरी पंचायत के नेवल टोला में आगामी 24 मई तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शनिवार को बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों व मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरुष व लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने व देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आचार्य अरविन्द जी महाराज के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर सबलपुर कुम्हार टोली, बभन टोली, लाला टोली, कचहरी बाजार होते हुए कुमार घाट पहुंची। वहां कलश में गंगा नदी का पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर लौट आई। कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं शाम में श्रीमद्भागवत कथा वाचिका देवी प्रिया भगवती जी ने अपने प्रवचन में मानव जीवन में श्रीमद्भागवत कथा की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कलश यात्रा में दामोदर दास, यजमान जयराम राय व संगीता देवी, समाजसेवी लालबाबू पटेल,रामविनोद राय समेत अनेक श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित थे। पुलिस ने नगरा चौक पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान नगरा,एक संवाददाता। नगरा पुलिस ने शनिवार को नगरा चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए दर्जनों दोपहिया वाहनों की जांच की। बिना कागजात,बिना रजिस्ट्रेशन,बिना हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग और नाबालिग चालकों के खिलाफ कदम उठाए गए।पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। कई लोग रास्ता बदलकर भागते नजर आए तो कई लोग मौके पर ही रुक कर कागजात दिखाने लगे। वाहन चेकिंग अभियान नगरा थाना के पुलिसकर्मी सुनील कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी कर रहे थे। इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। बिना लाइसेंस,बिना वैध कागजात और बिना हेलमेट वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।