International Art of Giving Day Celebrated in Bhagalpur with Sports and Cultural Events इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर जिले में कार्यक्रम आयोजित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInternational Art of Giving Day Celebrated in Bhagalpur with Sports and Cultural Events

इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर जिले में कार्यक्रम आयोजित

भागलपुर में शनिवार को इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम 'नेवर गुड' थी, जिसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना था। जिले में खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर जिले में कार्यक्रम आयोजित

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले सहित पूरे राज्य में शनिवार को इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया। यह आयोजन आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत के जीवन-दर्शन पर आधारित था। इस वर्ष की थीम नेवर गुड यानी अच्छे पड़ोसी बनें को केंद्र में रखकर सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसको लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने अपने संदेश में कहा कि समाज में प्रेम, सहयोग और सम्मान की भावना ही सच्चे विकास की नींव है।

बिहार स्टेट यूनिट के अध्यक्ष नीलकमल राय ने बताया कि राज्यभर में 100 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम हुए। उन्होंने बताया कि जिले के कई सरकारी व निजी स्कूलों में वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेनिस जैसे खेलों का आयोजन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।