tum dayan ho tumhe marne me burai nahi attack on woman in sasaram rohtas तुम डायन हो, तुम्हें मारने में बुराई नहीं; यह बोल महिला पर किया हमला; उठाकर जमीन पर पटका, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstum dayan ho tumhe marne me burai nahi attack on woman in sasaram rohtas

तुम डायन हो, तुम्हें मारने में बुराई नहीं; यह बोल महिला पर किया हमला; उठाकर जमीन पर पटका

हथियार से महिला वार करते हुए आरोपी ने कहा कि तुम डायन हो और तुमने मेरी गाय की जान ली है। तुझे जान से मारने में कोई बुराई नहीं है। महिला की चीख-पुकार पर उसके परिजनों के पहुंचने पर आरोपित मौके से फरार हो गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, अकोढ़ीगोला, रोहतासSun, 18 May 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
तुम डायन हो, तुम्हें मारने में बुराई नहीं; यह बोल महिला पर किया हमला; उठाकर जमीन पर पटका

बिहार के रोहतास जिले में एक महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। महिला को डायन बता कर उनपर हमला किया गया है। चिरैयाडीह गांव में वृद्ध महिला पर डायन-भूत का आरोप लगाकर उसके पड़ोसियों ने धरदार हथियार से जानलेवा हमला किया। महिला के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे। उपचार के लिए पीएचसी लेकर गए।

पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चिरैयाडीह निवासी बहादुर यादव की गाय तीन-चार दिन पूर्व से बीमार थी व शुक्रवार देर शाम वह मर गई। गाय के मरने पर बहादुर यादव व अरविन्द यादव धरदार हथियार से लैस होकर पड़ोसी 65 वर्षीय आशा देवी के दरवाजा पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार में 23 राज्यों से पहुंच रही शराब की खेप, इन जगहों से सबसे ज्यादा

महिला को गाली गलौज करते हुए उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया गया। हथियार से महिला वार करते हुए आरोपी ने कहा कि तुम डायन हो और तुमने मेरी गाय की जान ली है। तुझे जान से मारने में कोई बुराई नहीं है। महिला की चीख-पुकार पर उसके परिजनों के पहुंचने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। बताया कि जख्मी महिला के पुत्र कृष्णा यादव के आवेदन पर दोनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बारात से लौट रही कार को ट्रक ने उड़ाया, 3 लोगों की गई जान; 2 घायल
ये भी पढ़ें:बिहार के टाइगर रिजर्व में शराब पार्टी, चार वनपाल समेत 11 अरेस्ट; हड़कंप