सैनिकों के सम्मान में निकाली जाएगी सैनिक शौर्य तिरंगा यात्रा
रुड़की,संवाददाता। रविवार को रुड़की अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के द्वारा सैनिकों के सम्मान में सैनिक शौर्य तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आय

रविवार को रुड़की अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के द्वारा सैनिकों के सम्मान में आज निकाले जाने वाली सैनिक शौर्य तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोमवार होने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गई है। अशोक नगर स्थित धर्मशाला में हर्ष प्रकाश काला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष जीवानंद बुडाकोटी ने कहा सैनिक हमेशा देश के लिए जीता है। आपरेशन सिन्दूर में देश की वीर नारियों एवं सैनिकों ने जिस प्रकार अपनी शौर्यता का परिचय दिया वह उनकी देश के प्रति ही नही देश के प्रत्येक नागरिक के प्रति रक्षात्मक भावना को प्रकट करता है।
उन वीर नारियों एवं सैनिकों के सम्मान में 19 मई की शाम को सैनिक शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।