Power Outage Crisis Contract Workers Strike Affects Thousands in Lolepur हाईटेंशन तार पर गिरा पेड़, 24 घंटे से बिजली गुल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPower Outage Crisis Contract Workers Strike Affects Thousands in Lolepur

हाईटेंशन तार पर गिरा पेड़, 24 घंटे से बिजली गुल

Sultanpur News - लोलेपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। आम के पेड़ के गिरने से हाईटेंशन तार टूट गया, जिससे बीस हजार की आबादी प्रभावित हुई है। लोग भीषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 18 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार पर गिरा पेड़, 24 घंटे से बिजली गुल

संविदा कर्मियों की हड़ताल से नहीं शुरू हो सकी मरम्मत, करीब तीस हजार की आबादी प्रभावित लोलेपुर उपकेंद्र से जुड़े दर्जनभर गांवों में मचा हाहाकार, ठप पड़े विद्युत चालित उपकरण भदैंया, संवाददाता लोलेपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इस्लामगंज गांव में शनिवार की देर शाम आम का पेड़ गिरने से हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया है। 24 घंटे बीतने को है, अभी तक जिम्मेदार टूटे तार को ठीक करने नहीं पहुंच सके हैं। इटकौली फीडर के आधे से अधिक गांवों में आपूर्ति ठप है। करीब बीस हजार की आबादी प्रभावित है। रातभर लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। इन्वर्टर बैठ चुका हैं।

लोगों के मोबाइल फोन स्विच आफ हो गए हैं। शनिवार की शाम इस्लामगंज गांव में विशालकाय आम का पेड़ का अचानक गिर गया। नीचे से गुजरे लोलेपुर विद्युत उपकेंद्र के इटकौली फीडर का हाईटेंशन तार टूट गया, जिससे आपूर्ति बाधित हो गई है। इस्लामगंज, जादीपुर, कुछमुछ, मलिकपुर, डड़वा, सराय अचल, बरगदवा आदि गांव में ठप हुई आपूर्ति खबर लिखें जाने तक बहाल नहीं हो सकी है। आपूर्ति बाधित होने से वाटर आरओ प्लांट, आटा चक्की, नलकूप, आइसक्रीम फैक्ट्री ठप हो गई है। लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग जेनरेटर चला रहे हैं। इस बावत जेई आनंद जायसवाल ने बताया कि जानकारी है। दुरुस्त कराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि शाम तक आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी। संविदा कर्मियों की हड़ताल से चरमराई बिजली भदैंया। संविदा कर्मियों की हड़ताल से लोलेपुर व केएनआई विद्युत उपकेंद्र की व्यवस्था चरमरा गई है। उपभोक्ताओं में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है, स्थाई बिजली कर्मचारी जनता की समस्याओं को दूर करने में असफल साबित हो रहे हैं। रविवार को भी लोलेपुर उपकेंद्र पर छंटनी के विरोध में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन जारी रहा। लाइनमैन समेत अन्य कर्मी हड़ताल पर हैं। संविदा कर्मियों की हड़ताल के साथ बिजली की अव्यवस्था से जनता की मुश्किल बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।