Fraudulent Ayushman Card Created for Patient After Charging 9 000 Rupees रुपये लेकर मरीज का बनाया फर्जी आयुष्मान कार्ड, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFraudulent Ayushman Card Created for Patient After Charging 9 000 Rupees

रुपये लेकर मरीज का बनाया फर्जी आयुष्मान कार्ड

Bareily News - 9 हजार रुपये लेकर मरीज का बना दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड - किला पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 18 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
रुपये लेकर मरीज का बनाया फर्जी आयुष्मान कार्ड

9 हजार रुपये लेकर मरीज का बना दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड - किला पुल के पास निजी अस्पताल के आयुष्मान मित्र पर लगाया आरोप - सीएमओ से मरीज के घरवालों ने की शिकायत, दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने और मरीज से इलाज के नाम पर रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। मरीज के परिजनों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शिकायत की। किला पुल के पास स्थित निजी अस्पताल के आयुष्मान मित्र पर आरोप लगाया है। नोडल अफसर ने जांच शुरू कर दी है। इसकी भी जांच हो रही कि आयुष्मान योजना से इलाज हुआ था या नहीं।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आशा कार्यकत्रियों के साथ सीमा नामक महिला पहुंची और उसने लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उसके मुताबिक, उसके पति विजय की तबियत खराब होने पर किला पुल के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां अस्पताल के एक स्टाफ ने खुद को आयुष्मान मित्र बताया और कहा कि उसका आयुष्मान कार्ड बनवा देगा। उस कार्ड की मदद से नि:शुल्क उपचार हो जाएगा। उसने आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर 9 हजार रुपये ले लिया। उसने कार्ड बनाकर दे भी दिया। सीमा का आरोप है कि कार्ड जब उसने इलाज के लिए लगाया तो उसे अप्रूवल नहीं मिला। अस्पताल में उससे इलाज के रुपये लिए गए। उसने जब शिकायत की तो अस्पताल का स्टाफ झगड़े पर आमादा हो गया। सीमा ने शिकायती पत्र के साथ फर्जी आयुष्मान कार्ड की फोटो और आनलाइन ट्रांजक्शन की डिटेल भी दी है। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का आरोप सही निकलता है और इसमें अस्पताल के आयुष्मान मित्र की संलिप्तता आती है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। योजना से उसे डिपैनल्ड कर दिया जाएगा। - डॉ. राकेश कुमार, एसीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।