Chhatra District Athletics Championship Outstanding Performances by Athletes 14 वीं चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChhatra District Athletics Championship Outstanding Performances by Athletes

14 वीं चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न

चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गोला प्रक्षेपण और लंबी कूद के विभिन्न वर्गों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कई प्रतिभाशाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
14 वीं चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न

खलारी, संवाददाता। चतरा जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित 14वीं चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भी कोयलांचल के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण और भाला प्रक्षेपण का इवेंट हुआ। इसमें बालक वर्ग गोला प्रक्षेपण में प्रथम प्रभात कुमार भगत, द्वितीय रंजन टाना भगत और तृतीय स्थान दिलीप टाना भगत, जबकि बालिका वर्ग गोला प्रक्षेपण में प्रथम अलका रानी कुजूर, द्वितीय ममता कुमारी और तृतीय स्थान उर्वशी कुमारी ने प्राप्त किया। बालक वर्ग भाला प्रक्षेपण में प्रथम रंजन टाना भगत, द्धितीय अनमोल टाना भगत और तृतीय स्थान अनिकेत टाना भगत, बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम ओम उरांव, द्धितीय अरमान कुजूर और तृतीय स्थान दिलीप टाना भगत, बालिका वर्ग लंबी कूद में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय प्रतिमा कुमारी और तृतीय स्थान अनिशा कुमारी ने प्राप्त किया।

सभी विजेता एथलेटिक्स खिलाड़ियों को सरना एकेडमी स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह, उप प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश गुप्ता और चतरा जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव गणेश कुमार महतो ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान चतरा जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी ने कहा कि एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एथलेटिक्स खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे होने वाले एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है। आयोजन को सफल बनाने में चतरा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा,संयुक्त सचिव गणेश कुमार महतो,सरना एकेडमी स्कूल के निदेशक महेंद्र उरांव ने सराहनीय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।