Cyclist Killed in Road Accident Near Vishnupur Tower Driver Flees पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCyclist Killed in Road Accident Near Vishnupur Tower Driver Flees

पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत

परिहार थाना के विष्णुपुर टावर चौक के पास एक पिकअप ने साइकिल सवार संतोष मंडल को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, गिरफ्तारी और मुआवजे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 19 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत

परिहार। परिहार थाना के विष्णुपुर टावर चौक के समीप शनिवार की देर शाम एक पिकअप ने साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे साइकिल सवार की मौत हो गयी। मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के अधगांई गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष मंडल के रूप में की गयी है। वहीं घटना के बाद पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को जप्त कर लिया था। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को परिहार भिसवा पथ में विष्णु टावर चौक पर शव के साथ सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया।

ग्रामीण आरोपी चालक की गिरफ्तारी एवं उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। जिसके बाद वाहनों की कतार लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहल की। बातचीत कर लोगों को शांत कराया गया। साथ ही उचित मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। वहीं इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी बीना देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें चालक विजय को आरोपित किया है। परिजन ने बताया कि संतोष बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान पिकअप चालक ने तेजी से चलाते हुए उसे ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। उधर, संतोष के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।