बिजली विभाग की टीम ने 20 घरों में पकड़ी चोरी
Bareily News - बिजली विभाग की टीम ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 600 कनेक्शनों की जांच की। 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया और 40 कनेक्शन काट दिए गए। टीम ने तीन लाख रुपये की वसूली की और...

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 600 विद्युत कनेक्शनों की जांच की। टीम ने 20 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़कर मुकदमा दर्ज किया है। बकाया राशि जमा न करने पर 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। मुख्य अभियंता के निर्देश पर बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह कांबिंग कर 600 कनेक्शनों की जांच की। टीम ने 20 उपभोक्ताओं का विद्युत लोड मौके पर बढ़ा दिया। 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। बिल की बकाया राशि का भुगतान न करने पर 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए।
15 मीटर को घरों के बाहर शिफ्ट किया। टीम ने अभियान में तीन लाख रुपये की वसूली की। एसडीओ अंकित द्विवेदी ने बताया कि टीम ने कई बड़े बकाएदारों के भी कनेक्शन काटे हैं। लोगों को बिजली चोरी के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। जेई रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि अभियान जारी है। इससे राजस्व वसूली होगी और बिजली चोरी पर रोक लगेगी। चेकिंग टीम में एसडीओ अंकित द्विवेदी, निखिल जायसवाल, राजेंद्र सिंह, अरुण कुमार, अवर अभियंता रमेश चंद्र गौतम, अजय कुमार, सोम प्रकाश, मोहित कुमार वर्मा, राकेश, बाबूराम, करुणेश मिश्रा, राकेश माहेश्वरी, मोहित आदि शामिल रहे। बिल जमा करने पर नहीं जोड़ा कनेक्शन शीशगढ़। कस्बा के मोहल्ला रामलीला निवासी गीता द्वारा मुख्य अभियंता को भेजे शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने बिजली का कनेक्शन लिया था। जिसमें केबल का बिल 1330 रुपये, मीटर का बिल 872 रुपये, लाइन चार्ज 398 रुपये, सिक्योरिटी चार्ज 300 रुपये ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कर दिया। जमा राशि की रसीद उनके पास है। आरोप है कि 30 अप्रैल को उपभोक्ता ने जेई संतोष शर्मा, एसडीओ बहेड़ी से शिकायत की। अधिकारियों ने कनेक्शन पर केबल और मीटर लगाने से मना कर दिया। विद्युत उपकेंद्र जाफरपुर पहुंचने पर कर्मचारियों ने केबल देने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुख्य अभियंता से कनेक्शन जुड़वाने की मांग की है। एक्सईएन चमन प्रकाश बहेडी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बिजली अफसरों ने निकाला फ्लैग मार्च आंवला। नगर में उपभोक्ता तथा जनता को जागरूक करने के लिए अधिशासी अभियंता विश्वास कुमार तथा एसडीओ कामेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीओ ने बताया कि शनिवार शाम रामलीला गेट से कच्चा कटरा, गंज, किला, भुर्जीटोला, घेर अन्नू खां में लोगों को जागरूक किया गया कि वह बिजली चोरी न करें। इस दौरान एसडीओ अलीगंज, जेई विनीत, साजन कुमार, मुकेश तथा लाइन स्टाफ मौजूद रहा। विद्युत बचाओ अभियान के लिए मार्च निकालकर जागरूक किया बहेड़ी। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चमन प्रकाश के निर्देशन में नगर में विद्युत बचाओ एवं समय से बिल भुगतान करने औऱ विद्युत की चोरी न करने के लिए पावर हाउस से एक मार्च निकाला गया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वह बिजली का समय से भुगतान करें। पावर हाउस शुरू हुआ मार्च चौराहा रामलीला तिकोनी दुकान नैनीताल रोड होकर पूरे नगर में निकला। इस दौरान एसडीओ अमित कुमार, एसडीओ धर्मेंद्र, जेई रमेश सैनी, शेखर, बुद्धसेन, सत्यवीर,अय्यूब, यशवीर, अख्तर, अखिलेश, ज्ञान, महेंद्र सहित बिजली विभाग के सभी कर्मचारी शामिल रहे। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि विद्युत का सही तरीके से उपयोग करें और समय पर बिल का भुगतान करें। इससे विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।