man beaten for death for samosa in danapur patna समोसा को लेकर हुआ विवाद, पटना में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman beaten for death for samosa in danapur patna

समोसा को लेकर हुआ विवाद, पटना में युवक को पीट-पीट कर मार डाला

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रवि के शव को पुराने एनएच पर रखकर सड़क जाम कर दिया। एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
समोसा को लेकर हुआ विवाद, पटना में युवक को पीट-पीट कर मार डाला

पटना से सटे खुसरूपुर में समोसा खरीदने के विवाद में बदमाशों ने एक युवक को पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के राजवाड़ा टोला निवासी श्याम बाबू गोप के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पुराने एनएच पर रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि बैकटपुर मंदिर के बाहर समोसा-मिठाई की दुकान चलाने वाले दुकानदार बालेश्वर राय ने दो-तीन लोगों के साथ मिलकर 16 मई को रवि कुमार को जमकर पिटाई की थी।

मारपीट में रवि के सिर में गंभीर चोट आई थी। प्राथमिक इलाज के बाद वह घर चला गया, लेकिन 17 मई को वह बेहोश हो गया। परिजन उसे तत्काल पटना के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार दोपहर उसकी मौत हो गई। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:हैदराबाद की कंपनी में निवेश का झांसा, महिला और उसके जेठ ने ठगे 100 करोड़

दुकानदार बालेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रवि के शव को पुराने एनएच पर रखकर सड़क जाम कर दिया। एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट, 17 जिलों में ठनका और आंधी की चेतावनी
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग का प्लान