चाकूबाजी करने वाले बारातियों को पुलिस ने भेजा जेल
Bareily News - बरखन गांव में बारातियों और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत बारातियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दुल्हन के चचेरे बहनोई सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। दुल्हन पक्ष ने शादी से...

थानाक्षेत्र के बरखन गांव में शुक्रवार रात बारातियों का दुल्हन पक्ष से विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत बारातियों ने दुल्हन पक्ष के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने चाकूबाजी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नवाबगंज थानाक्षेत्र के बरखन गांव की एक युवती का विवाह ग्रेम गांव के देव कुमार के साथ तय हुआ था। शुक्रवार की रात बारात बरखन गांव के एक बारात घर में पहुंची थी। द्वारचार की रस्म के साथ ही खाना शुरू हो गया था। दूल्हे संग आए शराब के नशे में धुत कुछ युवक दुल्हन पक्ष के लोगों से विवाद करने लगे।
इसी बीच दूल्हे के गांव के गौरीशंकर उर्फ नेपाली ने मीरगंज के सैजना गांव निवासी दुल्हन के चचेरे बहनोई सतीश को पकड़ लिया और गौरीशंकर के भाई राकेश ने हलवाई का चाकू उठाकर सीने में मार दिया था। जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया था और बारात बिना दुल्हन के ही वापस हो गई थी। गौरीशंकर उर्फ नेपाली और उसके भाई राकेश के खिलाफ मारपीट में घायल सतीश के साले हरीश की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई थी। रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।