hieves stole Home Guard jawan official rifle FIR lodged no arresting Madhubani Bihar होमगार्ड जवान का सरकारी राइफल चुरा ले गए चोर, एफआईआर दर्ज; पुलिस के हाथ अबतक खाली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newshieves stole Home Guard jawan official rifle FIR lodged no arresting Madhubani Bihar

होमगार्ड जवान का सरकारी राइफल चुरा ले गए चोर, एफआईआर दर्ज; पुलिस के हाथ अबतक खाली

खुटौना अंचल परिसर स्थित बंद कमरे की खिड़की तोड़कर चोरों ने जवानों की राइफल चोरी कर ली। दो राइफल गायब हो जाने से हड़कंप मच गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड जवान का सरकारी राइफल चुरा ले गए चोर, एफआईआर दर्ज; पुलिस के हाथ अबतक खाली

बिहार के मधुबनी में एक होमगार्ड जवान की सरकारी राइफल की चोरी हो गयी है। खुटौना अंचल परिसर स्थित बंद कमरे की खिड़की तोड़कर चोरों ने जवानों की राइफल चोरी कर ली। वारदात शनिवार देर रात की है। सूचना पर खुटौना, लौकहा व ललमनियां पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन राइफल नहीं मिली। मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि चोरों ने कमरे में रखी गई गोलियों को हाथ नहीं लगाया। इस घटना से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के अनुसार अंचल में तीन होमगार्ड विनोद कुमार महासेठ, रामलखन कामत और अनु कुमारी कार्यरत हैं। तीनों राइफल और 60 गोली रामलखन के कमरे में रखी थी। रामलखन ने पुलिस को बताया है कि तीनों राइफल कमरे में बंद कर सीओ के साथ थाना दिवस पर चले गए। रात 8:30 बजे आया तो खिड़की का रॉड टूटा था, विनोद और अनु की राइफल गायब थी। खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि रामलखन और विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिनकी राइफल गायब हुई है वे काफी डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बर्थडे पार्टी में कहां हुई हर्ष फायरिंग, 6 साल की बच्ची की गई जान

इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। जिन जवानों को हिरासत में लिया गया है वे चोरी से इनकार कर रहे हैं। दिन में राइफल की चोरी की वारदात से सभी हैरान हैं। चोरी गए हथियार की तलाश जारी है। लोगों को इस बात की चिंता है कि जब पुलिस अपना हथियार नहीं बचा पा रही तो जनता के जानमाल की सुरक्षा कैसे करेगी।

ये भी पढ़ें:महिलाओं ने बरसाए पत्थर, अवैध शराब के खिलाफ रेड डालने गई पुलिस पर अटैक; 9 जख्मी

खुटौना थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों का नाम संदिग्धों में आया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक साथ दो राइफल गायब हो जाना गंभीर मामला है। हर हाल में चोरी गए हथियारों को बरामद किया जाएगा क्योंकि गलत हाथों में हथियार चले जाने पर मुश्किल बढ़ जाएगी।