फेसबुक से दोस्ती फिर लिव-इन और बेटी, नेपाल भाग रहा कोरियन यंग डे रक्सौल में गिरफ्तार
खुफिया इनपुट पर शहर के मौजे माईस्थान के पास स्थित होटल धर्म मुक्ति में छापेमारी कर एक संदिग्ध दक्षिण कोरियाई नागरिक यंग डे को गिरफ्तार कर लिया।

पहलगाम की आतंकी घटना और ऑरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान तनाव के बीच इंडो नेपाल बॉर्डर से विदेशी घुसपैठ को देखते हुए हाई अलर्ट है। पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारियों ने रविवार शाम खुफिया इनपुट पर शहर के मौजे माईस्थान के पास स्थित होटल धर्म मुक्ति में छापेमारी कर एक संदिग्ध दक्षिण कोरियाई नागरिक यंग डे को गिरफ्तार कर लिया। वह बिना अवैध वीजा के काफी समय से भारत में रह रहा था और नेपाल भागने की योजना बना रहा था। यंग डे 2027 से अवैध वीजा पर अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ लिव-इन में भारत में रह रहा था।
डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त संदिग्ध कोरियन नागरिक रविवार सुबह रक्सौल पहुंचा था और होटल में रह कर नेपाल भागने के फिराक में था। पुलिस इनपुट में खुलासा हुआ कि वह 2 अगस्त 2017 को भारत में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर आया था। वीजा की वैधता अवधि 19 जनवरी 2018 तक थी जिसे उसने बढ़वा कर 19 जनवरी 2019 फिर जनवरी 2021 तक कराया था। उसके बाद से वगैर वैध वीजा के भारत में अवैध रूप से रह रहा था।
किम ने पुलिस अधिकारिओं को पूछताछ में बताया कि वह पहले तमिलनाडु के मंचीपुरम स्थित के एंड के कॉन्टेक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इसी दौरान उसकी फेसबुक पर मणिपुर की एक युवती से दोस्ती हुई। दोनों 2019 से लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। इस बीच 27 फरवरी 2023 को उसकी एक पुत्री किम सारंग सेविभिषा का जन्म हुआ। वह भारतीय वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अपनी महिला दोस्त और बेटी को छोड़ अपने देश जाना नहीं चाहता था।
उसने खुलासा किया कि जब उसने वीजा विस्तार के लिए एक दलाल से संपर्क किया, तो उसने मोटी रकम की डिमांड की। फिर उसने अपने एक कोरियाई मित्र से इस बावत बात की। दोस्त ने सलाह दिया कि रक्सौल के रास्ते नेपाल में अवैध प्रवेश करे फिर वहां से दक्षिण कोरिया अपने देश आ जाय। इसी योजना पर भारत से नेपाल भागने 17 मई को लमडींग से बरौनी जंक्शन पहुंचा। फिर सड़क मार्ग होते टैक्सी से रक्सौल आया था।