Fake Degree Scandal at BRA Bihar University Investigation Stalled विवि में बीएड की फर्जी डिग्री मामले की जांच अटकी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFake Degree Scandal at BRA Bihar University Investigation Stalled

विवि में बीएड की फर्जी डिग्री मामले की जांच अटकी

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में बीएड की पांच फर्जी डिग्री मामले की जांच ठप हो गई है। कई महीने पहले उजागर इस मामले में विवि प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी ने कॉलेज से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
विवि में बीएड की फर्जी डिग्री मामले की जांच अटकी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में बीएड की पांच फर्जी डिग्री मामले की जांच अटक गई है। कई महीने पहले उजागर इस मामले में विवि प्रशासन और परीक्षा विभाग ने कोई कदम नहीं बढ़ाया है। फर्जी डिग्री का मामला सामने आने के बाद विवि ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। कमेटी की बैठक भी हुई। उसमें संबंधित कॉलेज से छात्रों का ब्योरा मांगा गया, लेकिन ब्योरा नहीं आने से जांच आगे नहीं बढ़ी। दरअसल, पांच फर्जी डिग्री का मामला टीआर की जांच में पकड़ में आया था। टीआर का पन्ना फाड़ उसमें दूसरा पन्ना लगाया गया था। सूत्रों ने बताया कि एक बार फिर टीआर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया, लेकिन परीक्षा विभाग या परीक्षा नियंत्रक की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

बीआरएबीयू में जांच में कई डिग्रियों पर संदेह पैदा हो रहा है। कुछ डिग्रियों पर लाल घेरा भी लगा दिया है। बीआरएबीयू में परीक्षा विभाग की लचर व्यस्था के कारण छात्र परेशान हैं। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा विभाग में वर्ष 1990 से 2000 तक की डिग्री और अंक पत्र देने का फार्मेट खत्म हो गया था। इसे दोबारा छपवाने के लिए भेजा गया था लेकिन 20 दिन बाद भी फॉर्मेट नहीं आया है। परीक्षा नियंत्रक को मॉनिटरिंग कर इसे तुरंत मंगवाना था। इसके अलावा कुछ टेबुलेशन रजिस्टर भी छपने को भेजे गए हैं, जो परीक्षा विभाग नहीं पहुंचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।