प्रतिभा की कमी के कारण सरकार की इंटर्नशिप योजना विफल : कांग्रेस
कांग्रेस ने केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना' को विफल बताया है। जयराम रमेश के अनुसार, सरकार के पास आवश्यक प्रतिभाओं की कमी है। बजट में इंटर्नशिप के लिए आवंटित धन का बहुत कम उपयोग हुआ है,...

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना' बुरी तरह विफल रही है क्योंकि सरकार के पास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जरूरी प्रतिभाओं का अभाव है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि जातिगत जनगणना पर व्यापक सार्वजनिक परामर्श किया जाए क्योंकि अगर इसे केंद्र सरकार के हवाले छोड़ दिया गया तो वह इसमें भी गड़बड़ी हो जाएगी। रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, सरकार प्रतिभा के अभाव से जूझ रही है और इन योजनाओं का क्रियान्वयन बेहद खराब रहा है। अब सामने आई रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि बजट में घोषित इंटर्नशिप योजना भी बुरी तरह विफल रही है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवंटित धन का इस्तेमाल भी बेहद कम हुआ है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शुरू में तय किए गए 2,000 करोड़ रुपये के बजट को घटाकर 380 करोड़ रुपये कर दिया गया और उसमें भी फरवरी 2025 तक केवल 21.1 करोड़ रुपये ही खर्च किए जा सके। उन्होंने कहा, विभिन्न कंपनियों ने इंटर्नशिप के 82,000 प्रस्ताव दिए, लेकिन केवल 28,000 छात्रों ने इन्हें स्वीकार किया और उनमें से भी सिर्फ़ 8,725 ने वास्तव में ज्वॉइन किया। यानी महज सात प्रतिशत छात्रों ने इस योजना के तहत इंटर्नशिप शुरू की। कई इंटर्न तो असंतोष के चलते बीच में ही छोड़कर चले गए। यह न केवल इस कार्यक्रम की विश्वसनीयता, बल्कि सरकार की अपनी प्रमुख योजनाओं को लागू करने की क्षमता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।