शिरडी और सात ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए भारत गौरव दर्शन ट्रेन 31 को चलेगी
फोटो : सतीश मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म

फोटो : सतीश मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड शिरडी और सात ज्योतिर्लिंग यात्रा करवाने जा रही है। इसके लिए 31 मई को भारत गौरव दर्शन ट्रेन चलेगी। यह धनबाद से शुरू होगी जो गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय से श्रद्धालुओं की लेते हुए उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिरडी, नासिक, पूणे और औरंगाबाद जाएगी। यात्रा 12 जून को वापस लौटेगी। इसकी जानकारी सोमवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आइआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक पूर्वी क्षेत्र कोलकाता संजीव कुमार ने दी। इस मौके पर सोनपुर मंडल के एरिया अफसर सुनील कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के दीपांकर मन्ना और मुजफ्फरपुर स्टेशन अफसर राजीव कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।