Violent Clash Over Panchayat Elections in Jiroli Door Four Injured प्रधानी के चुनाव की रंजिश में मारपीट, पथराव, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsViolent Clash Over Panchayat Elections in Jiroli Door Four Injured

प्रधानी के चुनाव की रंजिश में मारपीट, पथराव

Aligarh News - गांव जिरोली डोर में प्रधानी के चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में रविवार रात मारपीट और पथराव हुआ। सोमवार सुबह फिर पथराव में चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की धमकी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 20 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानी के चुनाव की रंजिश में मारपीट, पथराव

लोधा, संवाददाता। गांव जिरोली डोर में प्रधानी के चुनाव की रंजिश के चलते रविवार रात को दो पक्षों में मारपीट व पथराव हो गया। इसके बाद सोमवार सुबह फिर पथराव हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गये। एक पक्ष जितेंद्र प्रधान का आरोप है कि उसका भतीजा अभिषेक कुमार रविवार शाम को चक्की से आटा लेने गया था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजिशन मारपीट कर दी एवं तमंचा तानकर फायर किया, लेकिन वह मिस हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र का आरोप है कि सोमवार सुबह मेरा भाई देवराज ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में दूसरे पक्ष के आठ लोगों ने प्रधानी की पुरानी रंजिश के चलते मेरे भाई से मारपीट कर दी।

आरोपी उसे अधमरा करके भाग गए। राहगीर की सूचना पर हम सभी अपने भाई के पास पहुंचे। हम लोग थाने जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर पथराव करते हुए लोग भाग गए। इसकी सूचना हमने 112 नंबर पर दी। मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं। जिसमें प्रधान पक्ष से अभिषेक कुमार व धनविजय एवं दूसरे पक्ष से सोनपाल व देवराज घायल हैं। :::वर्जन::: घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। प्रधान पक्ष से मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से तहरीर लेकर जांच की जा रही है। -अंकित सिंह, एसओ लोधा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।