गोरखपुर में बाइक चला रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
Gorakhpur News - गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय सूरज सिंह की मौत हो गई। वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और दौड़ने के लिए गया था। मौसम खराब होने पर घर लौटते...
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र में मंगलवार की भोर में तेज आंधी व हल्की बारिश के बीच भोर में 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मुहम्मदपुर निवासी सूरज सिंह (22) पुत्र अमरनाथ सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरज पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए प्रतिदिन दौड़ने के लिए बाइक से गांव से दूर सेमरहिया जाता था। मंगलवार की भोर में भी गया था। मौसम खराब होने से वह बाइक से घर लौटने लगा। गांव के पास ही छबैला भरटोली के पास पहुंचा था कि उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।
उसकी मौके पर ही सड़क पर गिरकर मौत हो गई थी। उसका सिर बुरी तरह से झुलस गया था। परिवार को आधा घंटे बाद पता लगा है। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वह अविवाहित था। दो भाई में बड़ा था। उसका छोटा भाई चंदन (16) अभी स्कूल में पढ़ता है। उसके पिता विदेश में हैं। चाचा बीएसएफ में हैं। घटना को लेकर पूरा गांव दुखी है। गांव के लोगों ने बताया कि वह बहुत ही होनहार था। वह सेना, पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।