Open Gym and Incomplete Road Assurance in Haliyapur by Amethi MP सांसद ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsOpen Gym and Incomplete Road Assurance in Haliyapur by Amethi MP

सांसद ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण

Sultanpur News - ओपेन जिम वअधूरी सड़क पर दिए आश्वासन हलियापुर, संवाददाता अमेठी सांसद किशोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 20 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण

ओपेन जिम वअधूरी सड़क पर दिए आश्वासन हलियापुर, संवाददाता अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने क्षेत्र पंचायत निधि से 10 लाख रुपये की लागत से हुए साधन सहकारी समिति हलियापुर के जीर्णोद्धार तथा 40 लाख रुपये से बने श्री सिंहराय भालेसुल्तान खेल मैदान का उद्घाटन किया। समाजसेवी प्रभात सिंह ने मंच से कई जनसमस्याओं को उठाया। उन्होंने मनरेगा के कार्यों का महीनों से लंबित भुगतान,बल्दीराय तहसील के टेरी के पास एक्सप्रेस वे पर कट निर्माण तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भवानीगढ़ से कांपा तक बन रही अधूरी सड़क को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 की डेडलाइन बीत चुकी है, लेकिन सड़क अब तक अधूरी है।

सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे यह मुद्दा संसद में उठाएंगे और संबंधित परियोजना प्रबंधक से बात कर सड़क को जून माह के अंत तक पूरा करवाने का प्रयास करेंगे । इस दौरान श्री सिंहराय भालेसुल्तान इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने खेल मैदान में ओपन जिम की स्थापना की मांग रखी, इस पर सांसद ने एक सप्ताह के भीतर ओपन जिम की व्यवस्था करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, बीडीओ राधेश्याम, एडीसीओ ज्ञानचंद्र यादव, राधेश्याम, विजय पासी, शंभूशरण सिंह, अजय सिंह, प्रधानगण योगेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, दुर्गेश सिंह, हरिभान सिंह, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, वेद प्रताप सिंह, मुदित सिंह, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।