मझियारी घाट पर पहुंची पुलिस, डंप बालू यमुना में डलवाया
Gangapar News - लालापुर क्षेत्र के घाटों पर हो रहे अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। एसीपी और एसओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मझियारी और आमद चायल गांव के यमुना घाट पर कार्रवाई की। माफिया भाग गए, और पुलिस ने...

घूरपुर/लालापुर/ बसहरा, हिन्दुस्तान संवाद। लालापुर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर देर रात में हो रहे अवैध खनन के वायरल वीडियो और सूचना पर मंगलवार को एसीपी बारा कुंजलता और एसओ लालापुर अजय कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के मझियारी, आमद चायल गांव के यमुना घाट पर छापेमारी की। इससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम के आने की भनक लगते माफिया वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भारी मात्रा में घाट पर डंप अवैध बालू को जेसीबी बुलाकर यमुना में धकेलवा दिया। साथ ही घाट की ओर जाने वाले रास्ते को भी जेसीबी से खुदवा कर अवरुद्ध कर दिया।
इस बाबत जानकारी देते हुए एसओ लालापुर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। खनन विभाग को सूचित कर माफियाओं के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।