Court Dismisses Defamation Case Against Husband for Lack of Evidence पति के खिलाफ मानहानि शिकायत पर सुनवाई से इनकार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Dismisses Defamation Case Against Husband for Lack of Evidence

पति के खिलाफ मानहानि शिकायत पर सुनवाई से इनकार

पटियाला हाउस कोर्ट ने एक महिला की मानहानि शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिकायत में ऐसा कोई तत्व नहीं है जो मानहानि साबित करे। महिला ने आरोप लगाया था कि पति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
पति के खिलाफ मानहानि शिकायत पर सुनवाई से इनकार

नई दिल्ली, का.सं.। पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में एक महिला की ओर से पति के खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी यशदीप चहल की अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता के कथन से ऐसा कोई तत्व सामने नहीं आता है, जो मानहानि के अपराध की पुष्टि करे। अदालत ने कहा, दिल्ली में घटना दिखाकर मुकदमा दर्ज कराना एक चलन बनता जा रहा है, इससे अदालतों को सतर्क रहना चाहिए। महिला का आरोप था कि उसके पति ने वर्ष 2020 में बेंगलुरु की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी।

इसमें उस पर जिम ट्रेनर से संबंध होने का झूठा आरोप लगाया था। इससे उसकी छवि खराब हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।