डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को मिलेगा यूनीफार्म व बैग का पैसा
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के यूनीफार्म, जूता, मोजा, बैग,

महराजगंज, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के यूनीफार्म, जूता, मोजा, बैग, स्टेशनरी आदि की खरीद के लिए जल्द ही धनराशि अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगी। जिले में मौजूदा समय में पंजीकृत 155108 बच्चे पंजीकृत हैं। जुलाई में यह संख्या और बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही मुख्यमंत्री अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजेंगे। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल ड्रेस, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से अभिभावकों के खाते में हर वर्ष 1200 रुपये प्रति छात्र की दर से धनराशि भेजी जाती है।
धनराशि भेजने से पहले इसमें बच्चों का आधार सीडिंग, अभिभावक का बैंक खाता आदि विवरण दर्ज किया जाता है। बिना आधार वालों या कुछ गड़बड़ी रहने पर धनराशि नहीं भेजी जाती। इस शैक्षणिक सत्र 2025-26 में भी ड्रेस, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी खरीद के लिए धनराशि अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए बच्चों का बैच बनाया जा रहा है। इधर गर्मी की छुट्टी पड़ जाने के कारण करीब एक पखवाड़ा से अधिक दिन तक डीबीटी नहीं जा सकेगा। लेकिन जैसे ही विद्यालय खुलेगा धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मौजूदा समय में जिले में कक्षा एक से आठ तक कुल एक लाख 55 हजार 108 बच्चे पंजीकृत हैं। नया एडमिशन होने के बाद जुलाई अगस्त में यह संख्या और बढ़ सकती है। आधार सीडिंग नहीं तो हो जाएंगे वंचित: डीबीटी उन्हीं अभिभावकों के खाते में पहुंच पाएगा, जिनका पूरा डेटा सही रहेगा। बच्चों का आधार सीडिंग, अपार आईडी होनी चाहिए। आधार सीडिंग वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी। 1200 में क्या-क्या खरीदना है? 1200 रुपये में से दो जोड़ा यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजा के लिए 125 रुपये व स्कूल बैग के लिए 175 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा चार कापियां, दो पेंसिल, दो रबर, दो कटर के लिए भी 100 रुपये दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।