UPSC IFS Topper : upsc ifs result declared meet ifs topper Jharkhand ranchi girl kanika anabh UPSC IFS Topper : यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में रांची की कनिका ने किया टॉप, बताया कैसे की तैयारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IFS Topper : upsc ifs result declared meet ifs topper Jharkhand ranchi girl kanika anabh

UPSC IFS Topper : यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में रांची की कनिका ने किया टॉप, बताया कैसे की तैयारी

यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस- 2024) का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। रांची की कनिका अनभ ने पूरे देश में टॉप किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
UPSC IFS Topper : यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में रांची की कनिका ने किया टॉप, बताया कैसे की तैयारी

UPSC IFS Topper : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस- 2024) का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। रांची की कनिका अनभ ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल जबकि तीसरे स्थान पर अनुभव सिंह हैं। यूपीएससी आईएफएस की परीक्षा में नेशनल टॉपर बनीं रांची की कनिका अनभ ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता के साथ पूरे परिवार व शिक्षकों का अहम योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कनिका ने सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वे एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस के मुताबिक तैयारी करें। कनिका के पिता अभय कुमार सिन्हा प्रींसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (खूंटी) से सेवानिवृत्त हैं। मां अनिता सिन्हा होममेकर हैं।

सिलेबस और लेखन पर काम करने की होती है जरूरत

जेवीएम श्यामली रांची (बायोलॉजी सेक्शन) की पूर्व छात्रा कनिका ने सिविल सर्विस की तैयारी करनेवाले छात्रों को सलाह दी कि वे एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस के मुताबिक तैयारी करने के साथ बेसिक पर ध्यान दें तो तैयारी पुख्ता होती चली जाएगी। तैयारी के लिए किसी खास सिलेबस को कवर नहीं करना होता है। ओवरऑल सिलेबस और लेखन पर काम करने की जरूरत है। कनिका की सफलता पर जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कनिका की सफलता से हमारे स्कूल का गौरव बढ़ा है। उसकी सफलता ने हमारे और भी बच्चों में उत्साह भर दिया है। आनेवाले दिनों में हमारे बच्चे और बेहतर करें, यही हमारा प्रयास है।

यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2024 में कुल 143 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। इसमें सामान्य श्रेणी से 40, ईडब्ल्यूएस से 19, ओबीसी श्रेणी से 50, एससी 23, एसटी वर्ग से 11 अभ्यर्थी हैं। यह परीक्षा 24 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक ली गई थी। वहीं, इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट 21 अप्रैल से 2 मई 2025 को ली गई।

टॉपर लिस्ट

क्रमांक अनुमांक उम्मीदवार के नाम

1 4117694 कनिका अनभ

2 1402724 खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार

3 0308478 अनुभव सिंह

4 0508155 जैन सिद्धार्थ पारसमल

5 0316502 मंजुनाथ शिवप्पा निदोनि

6 0104385 संस्कार विजय

7 0814973 मयंक पुरोहित

8 0323525 सनीश कुमार सिंह

9 0409479 अंजलि सोंधिया

10 1512806 सत्य प्रकाश