यूपी की 11 हजार ग्राम पंचायतों में योगी सरकार करने जा रही यह काम, छात्रों को मिलेगा लाभ
यूपी की 11 हजार ग्राम पंचायतों में योगी सरकार डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने जा रही है। पहले चरण में कुल 454 करोड़ रुपये खर्च कर इन डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। इससे ग्रामीणों छात्रों को लाभ मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में 11350 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक लाइब्रेरी की स्थापना पर चार-चार लाख रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में कुल 454 करोड़ रुपये खर्च कर इन डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को पंचायत भवन में अपने बाल साहित्य, साहित्यिक व प्रेरणादायक पुस्तकों के साथ-साथ अपने कोर्स व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ई-बुक्स पढ़ने की सुविधा मिलेगी। पंचायतीराज विभाग नेशनल बुक्स ट्रस्ट की मदद से ई बुक्स खरीदेगा। इससे ग्रामीण छात्रों को लाभ मिलेगी। आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे।
ऐसे पंचायत भवन जहां पर दो-दो कमरे और एक हॉल है, वहां पहले चरण में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। फिलहाल अलग-अलग कमेटियों का गठन कर लाइब्रेरी स्थापना का कार्य शुरू कर दिया गया है। डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कंप्यूटर, फर्नीचर व ई बुक्स इत्यादि की खरीद के लिए कमेटियां बनाई गई हैं। जिनकी देखरेख में यह कार्य किया जाएगा। निदेशक पंचायतीराज की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय पुस्तक चयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें महानिदेशक, स्कूल शिक्षा व बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से नामित एक-एक शिक्षाधिकारी, प्रतिष्ठित बाल साहित्य लेखक, प्रतिष्ठित सामान्य लेखक, शिक्षाविद् और नेशल बुक्स ट्रस्ट का एक नामित सदस्य इत्यादि शामिल किए गए हैं। ऐसे ही कंप्यूटर व फर्नीचर की खरीद के लिए भी कमेटी बनी है, जिसकी देखरेख में ही खरीददारी की जाएगी।
फिलहाल डिजिटल पुस्तकालय की सुविधा मिलने से विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। ऐसी किताबें जो महंगी होने के कारण वह नहीं पढ़ सकते, यहां आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। अगले चरण में इतनी की और ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय बनाए जाएंगे। ऐसे में दो चरणों में कुल 22700 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होगी।