Inauguration of Drinking Water Facility for Passersby in Obra राहगीरों के लिए प्याऊ का हुआ उद्घाटन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsInauguration of Drinking Water Facility for Passersby in Obra

राहगीरों के लिए प्याऊ का हुआ उद्घाटन

Sonbhadra News - ओबरा में मंगलवार को राम मंदिर समिति के सचिव नीलकांत तिवारी के नेतृत्व में राहगीरों के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए, वार्ड नंबर सात के सभासद अमित गुप्ता ने बताया कि ठंडा पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 20 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
राहगीरों के लिए प्याऊ का हुआ उद्घाटन

ओबरा। स्थानीय सुदामा पाठक तिराहे पर मंगलवार को राम मंदिर समिति के सचिव नीलकांत तिवारी के नेतृत्व में राहगीरों के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया गया। वार्ड नंबर सात के सभासद अमित गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहगीरों को पेयजल व्यवस्था के लिए घड़े का ठंडा पानी रखकर दिनों रात सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कोई भी राहगीर पेयजल के अभाव में परेशान न हो। चिलचिलाती धूप में समुचित जलापूर्ति करना अहम कार्य है। इस चौराहे पर हर रोज हजारों लोगों का आवागमन रहता है, इसलिए नियमित जलापूर्ति कराकर जन सहयोग किया जा रहा है, ताकि राहगीरों को प्यास से जूझना न पड़े।

इस मौके पर डा. शिवम द्विवेदी, रिंकू, परवेज अहमद, सूरज, राजू चौरसिया आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।