करंट की चपेट में आकर युवा किसान की मौत
Bulandsehar News - डिबाई क्षेत्र के गांव हुसैनपुरा में एक युवा किसान हीरेन्द्र की करंट लगने से मौत हो गई। वह खेत में पानी लगाने गया था, जहाँ झटका मशीन के तार में करंट आ रहा था। हाथ लगते ही वह गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल...

डिबाई क्षेत्र के गांव हुसैनपुरा में खेत पर पानी लगाने गए युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डिबाई क्षेत्र के गांव हुसैनपुरा निवासी किसान दिनेश कुमार का युवा पुत्र हीरेन्द्र (18 वर्ष) सोमवार रात खेत में पानी लगाने गया था, जहां पर करंट की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि गांव के एक किसान ने अपने खेत को आवारा पशुओं से बचाने के उद्देश्य से खेत के चारों ओर झटका मशीन के तार लगा रखे थे।
इन तारों में करंट आ रहा था। रात के अंधेरे में हीरेन्द्र का हाथ उस तार को छू गया, जिससे उसे तेज करंट लगा और मौके पर गिर पड़ा। परिजन उसको डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हीरेन्द्र दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधि कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।