दानापुर में बंद तीन फ्लैटों से लाखों की संपत्ति चोरी
रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट में चोरों ने तीन बंद फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। चार नकाबपोश चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया और तीन घंटे में तीन...

रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट में सोमवार की रात चोरों ने बंद तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। नकाब लगाए चार की संख्या में आए चोरों ने तीन घंटे में कंचनगंगा ब्लाक के दो और एवरेस्ट ब्लाक के एक फ्लैट का खंगाल कर चले गए। सीसीटीवी में सोमवार रात 12:06 मिनट पर अपार्टमेंट के दक्षिण छोर से पीपल के पेड़ की ओर से चाहरदिवारी फांदकर चार बदमाश अपार्टमेंट में आते और करीब 3 बजे जाते दिखाई दे रहे हैं। सभी मास्क पहने और बैग लिए हुए थे। घटना की खबर पाकर दो फ्लैट मालिक के रिश्तेदार पहुंचे।
चोरों ने जलालपुर हाइट्स अपार्टमेंट के एवरेस्ट ब्लॉक में फ्लैट संख्या 401 निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह, कंचनगंगा ब्लॉक के फ्लैट संख्या 101 निवासी उमाकांत चौधरी और फ्लैट संखया 205 निवासी देवाशीष कुमार के बंद फ्लैट को खंगाल दिया। धर्मेंद्र कुमार सिंह एनएचएई गोवा में कार्यरत है। 09 मई को उनके परिवार के लोग बेटा के यहां रामगढ़ गये थे। उमाकांत चौधरी की बेटी रहती है, वह भी यहां नहीं थी। देवाशीष कुमार अपने परिवार के साथ लखनऊ गए हुए है। चोरों ने घटना से पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने और घुमाने का प्रयास किया। धर्मेंद्र कुमार के रिश्तेदार विजय कुमार ने बताया कि सुबह में बहन ने चोरी होने की जानकारी दी। यहां पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा है और कमरे में सारा सामान बिखरा था। चोरी गये सामानों की जानकारी उनके आने के बाद पता चल पायेगा। अपार्टमेंट के सचिव अवधेश सिंह ने बताया कि अपार्टमेंट मे ऐसी घटना पहली बार हुई है। सभी लोगों को खबर दी गई कर है। रूपसपुर पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।