बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन का निधन, शोक
मधुबनी में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के पिता रामदेव सिंह का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। वकीलों ने न्यायिक कार्यवाही में...

मधुबनी, विसं। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व स्पेशल पीपी राकेश कुमार सिंह के पिता रामदेव सिंह 85 वर्ष नहीं रहे। उनके निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार सुबह शहर के तिरहुत कॉलोनी स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मूल रूप से बिस्फी प्रखंड के नूरचक निवासी रामदेव सिंह 1963 में वकालत ज्वाइन किया था। 2015 में समस्तीपुर पूसा में आयोजित हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया था। हाल ही में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने उन्हें जिले के वरिष्ठतम अधिवक्ता के रूप में सम्मानित किया था।
उनके निधन से मर्माहत वकीलों ने मंगलवार को न्यायिक कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। जिसके कारण जिला न्यायालय, डीएम कोर्ट सहित अन्य प्रशासनिक कोर्ट में कामकाज ठप रहा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ झा एवं महासचिव शिवनाथ चौधरी की अगवाई में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर वकीलों ने उनके व्यक्तित्व एवं सादगी जीवन की प्रशंसा की। बिहार बार काउंसिल के उपाध्यक्ष दीनानाथ यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह, कालिका प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार झा, प्रफ़ुल्ल चंद्र झा, ललित नारायण यादव, वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में वकील, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।