चोरी की बाइक के साथ चालक गिरफ्तार
मधुबनी में एक स्प्लेंडर बाइक चालक को बिना हेलमेट और कागजात के चलते छह हजार का चालान मिला। जांच के दौरान पता चला कि चालक मो. नदाफ बाइक चोर गिरोह का सदस्य है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की...

मधुबनी। गलती स्प्लेंडर चालक की जुर्माना बुलेट मलिक को। जी हां सुनने में यह भले अजीबोगरीब लग रहा हो लेकिन यह सच है। इस मामले में घंटों पूछताछ के बाद ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार ने मंगलवार देर शाम बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने चोरी गई बाइक के साथ मो. नदाफ को गिरफ्तार कर लिया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दिया है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि नगर भवन के सामने मुख्य सड़क पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन व्यक्ति सवार आते दिखे।
पुलिस ने जब उसे रुकने को कहा तो दो आदमी भाग निकला। चालक हेलमेट नहीं पहना था। उसके पास गाड़ी का पेपर भी नहीं था। स्प्लेंडर गाड़ी के नंबर प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर पर छह हजार का चालान काटा गया। चालक रहिका निवासी नदाफ से पूछताछ चल ही रही थी इसी दौरान शहर के मो. तमन्ने वहां पहुंचे और बिना कसूर के छह हजार चालान काटने की जानकारी दी। यह जानकारी मिलते चेकिंग में लगे पुलिसकर्मी हैरान रह गए। डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान नदाफ ने बताया कि वह बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस एवं गाड़ी खरीदने वाले लोगों को आंख में धूल झोंकने के लिए दूसरे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।