Police Seize Large Quantity of Alcohol in Madhubani Driver Arrested कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Seize Large Quantity of Alcohol in Madhubani Driver Arrested

कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

मधुबनी के संतुनगर मोहल्ला में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब और बियर की बोतलें बरामद की हैं। चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शराब गदियानी मोहल्ले के राजा साह का है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 May 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

मधुबनी। शहर के संतुनगर मोहल्ला में कार से भारी मात्रा में शराब व बियर की बोतलें बरामद की गई है। पुलिस ने कार चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार रात करीब ग्यारह बजे काले रंग की कार में कलुआही से शराब की खेप शहर के गदियानी मोहल्ला आने की सूचना मिली थी। गश्ती दल के साथ दारोगा राकेश कुमार पासवान को संतुनगर भेजा गया। लहेरियागंज की ओर से जैसे ही काले रंग की कार आई पुलिस पकड़ लिया। शराब के नशे में चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चालक सोनू कुमार गदियानी मोहल्ला का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब्त शराब गदियानी के ही राजा साह का है। शराब की खेप कलुआही से लेकर आ रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस राजा साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। कार स्वामी का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।