अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार की मौत, तीन घायल
Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र में भूड़ चौराहे के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने खड़ी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार युवक की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने...

कोतवाली देहात क्षेत्र में भूड़ चौराहे के समीप सिकंदराबाद कट पर सड़क किनारे खड़ी कार में पीछे से आई तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। देहात पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में ग्रेटर नोएडा के ईटा-वन क्षेत्र निवासी मिजाजी सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार रात भूड़ चौराहे से जीटी रोड वाले कट सिकंदराबाद की तरफ जा रहे थे। सिकंदराबाद कट के समीप उन्होंने टॉयलेट के लिए सड़क किनारे कार रोक दी।
तभी खुर्जा की तरफ से आए वाहन ने पीछे से उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनकी गाड़ी कई मीटर तक घिसटती हुई चली गई। हादसे में उनका पुत्र अमन सिंह, साला धीरज कुमार, पत्नी रीना व साले का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में धीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।