Murder Investigation Contractor Found Dead Near BSNL Exchange in Gorakhpur एक्सचेंज की छत से ठेकेदार की गिरकर संदिग्ध हाल में मौत, हत्या का आरोप, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMurder Investigation Contractor Found Dead Near BSNL Exchange in Gorakhpur

एक्सचेंज की छत से ठेकेदार की गिरकर संदिग्ध हाल में मौत, हत्या का आरोप

Gorakhpur News - गोरखपुर के मंगलपुर बीएसएनएल एक्सचेंज के पास एक ठेकेदार रामकेवल की हत्या का मामला सामने आया है। वह शादी के लिए घर आए थे और पार्टी के दौरान उनकी हत्या की गई। पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह हत्या है या...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 20 May 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
एक्सचेंज की छत से ठेकेदार की गिरकर संदिग्ध हाल में मौत, हत्या का आरोप

गोरखपुर। गुलरिहा इलाके के मंगलपुर बीएसएनएल एक्सचेंज के पास एक ठेकेदार की छत से नीचे फेंक कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस नशे की हालत में छत से गिरने के एंगल पर भी जांच कर रही है। मृतक की पहचान मंगलपुर टोला जगदीशपुर उतरीं निवासी रामकेवल के रूप में हुई है। रामकेवल बेंगलुरु में पेंट पालिश की ठेकेदारी करते थे। घर में शादी होने पर 3 मई को बेंगलुरु से घर आये थे। पट्टीदारी में भाई के घर में शादी थी, घर पर मेहमानों की भीड़ ज्यादा होने से वह बीएसएनएल एक्सचेंज पर रहते थे। बताया जा रहा है कि यहां देर रात तक दारू मीट की पार्टी चलती थी।

हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि राम केवल 17 मई को बेंगलुरु जाने के लिए फ्लाइट टिकट लिया था। पर किस कारण बेंगलुरु नहीं जा पाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।